आस्था के नाम पर पर्यावरण से खिलवाड़"
आस्था का हवाला देकर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। अब इसे नजरअंदाज करना मुश्किल हो गया है, कल मुझे जीवन में पहली बार आदिवासी देवी माया देवी माताजी के मंदिर पे जाने का मोका मिला ,लेकिन वहा जाके जो नजारा देखने को मिला उसके बाद मेरा तो दिमाग ही खराब हो गया.
आप देख सकते केसे पालस्टिक के बोटोलो को नदी में फेका गया है केसे नारियल और पालस्टिल एक साथ जलाया गया है🤦🤦 क्या किया जाए इसे इंसानों का? जंगलों के बीचों में प्रकृति का मजा लेने जाते हो क्या फिर उसको नष्ट करने जाते हो?? ऊपर से वहा चार्ज भी वसूला जाता है फिर भी सफाई में कुछ नही होता🤬🤬 हमारे घर का मंदिर को तो हम साफ सुथरा रखते है तो फिर हम क्यों प्रकृति को बर्बाद करते है?? हमसे लाख गुना तो जानवर है.
#प्रकृति #plasticpollution #dang #nature #adivasi #saynotoplastic #climatechange #ActNow #mayadevi
✒️ brijesh bhusara- ..
Daily news, Sayari, aadiwasi news,daily news,virlsnews Sayari,
🌿🏹🏔️
ReplyDelete