Skip to main content

राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय आदिवासी मिशन स्थापना दिवस समारोह

🙏 *आदरणीय, सम्माननीय भारत देश के आदिवासी,* *राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय आदिवासी मिशन स्थापना दिवस समारोह के मौके पर दिनांक 2 अप्रैल 2023 दिन रविवार को जिला मुख्यालय सिवनी पोलिटेकनिक कॉलेज ग्राउंड भारत देश के सबसे सीनियर नेता, सबसे अनुभवी नेता माननीय शरद पवार साहब, झारखण्ड के मुख्यमंत्री माननीय हेमंत सोरेन साहब, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ साहब, पूर्व मुख्यमंत्री माननीय दिग्विजय सिंह साहब, पूर्व उप मुख्यमंत्री छगन भुजबल साहब राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय मिशन आदिवासी बचाओ आंदोलन बिरसा ब्रिगेड के संस्थापक, माननीय इंजीनियर, आधुनिक बिरसा सतीश पेंदाम साहब, भारत देश के प्रत्येक संगठन के सच्चे इमानदार, समझदार, जवाबदार पदाधिकारी और आदिवासी समाज, ओ. बी. सी. समाज और दलित समाज के इमानदार, समझदार, जवाबदार व्यक्ति शामिल होने वाले हैं। अतः आप सभी आदरणीय सम्माननीय साथियों से हाथ🙏 जोड़कर विनती है कि आप यह सामाजिक आमंत्रण को स्वीकार करते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तन, मन, धन से सहयोग करें।* *हमारी आखिरी पीढ़ी द्वारा आखिरी पीढ़ी को बचाने व जिंदा रखने के लिए किया जा रहा*

Comments